दुर्ग। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को दुर्ग के रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस और उसके नेताओं पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस द्वारा ईडी की कार्रवाई को लेकर लगाए गए आरोपों पर सीएम साय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के जन्मदिन पर दिव्यांगों को मिला अनमोल तोहफा, सपनों को मिली नई उड़ान, 10 दिव्यांगजनों को भेंट की स्कूटी
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, “लगातार विधानसभा, लोकसभा और नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है। अब उनके पास कहने को कुछ भी शेष नहीं है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को जांच एजेंसियों की प्रक्रिया पर भरोसा रखना चाहिए। अगर एजेंसियां गलत होतीं, तो आरोपियों की जमानत याचिकाएं बार-बार खारिज क्यों होतीं?
गौरतलब है कि यह बयान उस समय आया है जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ को खनिज सौदों के जरिए अडानी को सौंपने की साजिश की जा रही है, और इसके विरोध में आवाज उठाने वाले कांग्रेस नेताओं को टारगेट किया जा रहा है।
कांग्रेस का कहना है कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक देवेंद्र यादव और चैतन्य बघेल को षड्यंत्र के तहत गिरफ्तार किया गया है। वहीं शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बेटे से मिलने ईडी कार्यालय पहुंचे।
सीएम साय ने कांग्रेस के आरोपों को “राजनीतिक ड्रामा” करार देते हुए कहा कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं और जिन्हें डर है, वही बेवजह आरोप लगा रहे हैं।
इस बयान के बाद राज्य की सियासत और गर्मा गई है। अब देखना होगा कि कांग्रेस अगला कदम क्या उठाती है और यह राजनीतिक संघर्ष किस मोड़ पर पहुंचता है।
