घरघोड़ा ! भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को हुआ था इसलिए कृष्ण जन्माष्टमी कहते हैं,आज संध्या को मंगला चौक व्यापारी संघ द्वारा बीस फीट ऊंची ग्रीस लगी एक पोल के ऊपरी सिरे पर दही हांडी लगाकर मलखंभ प्रतियोगिता की जाती है जो इस स्तंभ में चढ़ जाए उसे नगद पुरस्कार दिया जाता है कृष्ण जन्माष्टमी की संध्या शहर के विभिन्न चौक चौराहों में विभिन्न प्रतियोगिताएं और मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है पूरा शहर अर्धरात्रि तक भक्ति भावपूर्ण माहौल में हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारों के बीच श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास वातावरण में मनाई गई मलखंभ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला बिलासपुर भाजपा के उपाध्यक्ष अजित सिंह भोगल थे उन्होंने प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रीकृष्ण भगवान के चित्र पर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ, उक्त अवसर पर मंगला चौक व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरजीत सिंह(सोनू)रिहल,महावीर अग्रवाल,जगत छाबड़ा(सैन्की), विकास गुप्ता, अरविंद अग्रवाल,लव यादव, दिनेश पटेल ने अजीत सिंह भोगल, मजदूर नेता गनपत चौहान, पार्षद कार्तिक यादव का माल्यार्पण कर भावपूर्ण आत्मीय स्वागत किया!
प्रतियोगिता का संचालन कर रहे जगत छाबड़ा ने घोषणा की प्रतिभागियों ने बीस फीट ऊंची ग्रीस लगी पोल पर किस्मत आजमाने एक के बाद एक पोल में चढ़ने के असफल प्रयास करते देखे गए समारोह में सैकड़ों की तादाद में महिलाएं, पुरुष, वृद्ध, नवयुवकों तथा किशोरों की उपस्थिति में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की गगनभेदी जयकारा लगाते रहे उत्साही प्रतिभागियों ने ग्रीस लगे पोल में एक के बाद एक कुछ दूरियों पर चस्पा किये गये सौ सौ के नोटों को छूकर अपने हाथों से खींचकर लाना था पहला इनाम जिसे मिला उसका नाम नंदू ध्रुव था 500 सौ रुपए मुख्य अतिथि भोगल के हाथों सौंपी गई किन्तु आश्चर्य जनक बात रही कि इसी नंदू ध्रुव ने द्वितीय पुरस्कार 11 सौ रुपए भी जीती और इसी होनहार युवा ने लगातार चार बार पुरस्कार पाकर मलखंभ प्रतियोगिता का आल राउंडर खिलाड़ी कहलाने वाला दर्शकों का चहेता बन चुका था !
मंगला चौक पर इस प्रतियोगिता का दर्शकों का रोमांचक दृश्य प्रस्तुत करने प्रतिभागियों ने एक के बाद एक जबरदस्त और बेहतरीन प्रयास करते देखे गए जिसमें प्रमुख रूप से लव यादव, नेपाली युवा नवराज, दुर्गेश साहू, विकास,आकाश श्रीवास,धुरी अजय पटेल,विश्वजीत साहू ने प्रथम ईनाम पाने प्रयत्न करते देखे गए दर्शक गण सैकड़ों की तादाद में दिल थाम के रोमांचक दृश्य टकटकी लगाए देखने मशगूल रहे अनेकों नौनिहालों ने भी अपना किश्मत आजमाया दर्शकों की उन्होंने खूब सराहना मिली और तालियां बटोरी !
करण पात्रे ने मलखंभ जीती
पहले ईनाम 51 सौ रुपए के लिए अंत में रात्रि पौने ग्यारह बजे घुरुअमेरी बिलासपुर के बाईस वर्षीय होनहार युवा ने मंगला चौक व्यापारी संघ द्वारा 15 वें वर्ष के लिए आयोजित मलखंभ प्रतियोगिता के लिए ग्रीस लगाई गई बीस फीट ऊंची पोल के अंतिम शिरे पर लगाई गई दही हांडी को चढ़कर फोड़ने में करण पात्रे ने जबरदस्त सफलता अर्जित की दही हांडी के फटते ही सैकड़ों दर्शकों ने हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की और राधे राधे का जयकारा लगाते हुए देर तक थिरकने लगे पहला इनाम पाने वाले प्रतिभागी करण पात्रे को मुख्य अतिथि और आयोजकों ने जिसे फूलों की माला पहनाकर नगद राशि 51 सौ रुपयों का पुरस्कार देकर नवाजा गया तथा अन्य प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें भी ढेरों इनाम दिए गए!
उक्त अवसर पर पीके नायडू, बब्लू राजपूत,सुभाष जेना,दाऊ शुक्ला,धर्मेश शर्मा, मनमोहन देवांगन सहित व्यापारी संघ मंगला के अनेकों पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति रही समारोह का संचालन जगत छाबड़ा और आभार व्यक्त हरजीत सिंह रिहल द्वारा किया गया!
मंगला व्यापारी संघ द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव की संध्या मलखम्ब प्रतियोगिता में करण पात्रे ने प्रथम ईनाम 51 सौ रुपए जीतकर सिरमौर रहा
Related Posts
About Us
Owner : Sangita Agrawal
Address : 201 second floor, Shri Radhey
Square, Next to Arogya Hospital, Shankar
Nagar, Raipur
Phone No. : 72238-79992, 91111-36311
Email : link.truesoldier@gmail.com
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
