पार्षद ने की डब्ल्यूबीएम सड़क बनाने की मांग
गुरूर। गुरूर नगर के वार्ड 2 में बारिश का पानी घरों के आसपास भर चुका है. जिसके निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. इससे पूरे मोहल्ले में तालाब जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। तो वहीं लंबे समय तक पानी जमा होने से दुर्गंध भी उठने लगी है। ऐसे में वार्डवासी हलकान हो रहे हैं । इस मुद्दे को लेकर वार्ड पार्षद चितानंद साहू ने भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि लगभग 10 एकड़ में उनका वार्ड बसा हुआ है जो कि देउर मंदिर वार्ड भी कहलाता है। बारिश में काफी परेशानी हो रही है। पानी निकासी का कोई साधन नहीं है, ना ही नाली है। इस व्यवस्था के लिए सर्वप्रथम जिम्मेदार प्लांट कटिंग करके बेचने वाले हैं, जिन्होंने प्लांट बेचते समय तो यह वादा किया था की नाली, सड़क सबकी सुविधा दी जाएगी लेकिन घर बनने के बाद प्लाटिंग करने वालों ने कोई ध्यान ही नहीं दिया और खामियाजा यहां रहने वाले लोग भुगत रहे हैं। वहीं उन्होंने नगर पंचायत से भी अपेक्षा की है कि कीचड़ भी हो रहा है पानी भरने से आना जाना मुश्किल हो गया है ऐसे में सीसी रोड अगर पार्षद निधि से नहीं बन पाता है तो उनके निधि से डब्ल्यूबीएम सड़क बना दी जाए और गड्ढों को भरते हुए वहां मुरूम गिट्टी मिट्टी बिछाकर व्यवस्था बनाई जानी चाहिए।
