बलौदाबाजार। सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और नशे में वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने के उद्देश्य से जिले में पुलिस का चेकिंग अभियान तेज़ी से जारी है। इसी क्रम में 14 जुलाई 2025 को न्यायालय ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 10 चालकों को कुल 1,06,000 का जुर्माना लगाया है।
स्टार कपल सिद्धार्थ-कियारा बने पेरेंट्स, फैंस बोले – Welcome Baby Girl!
पुलिस की जानकारी के अनुसार यातायात शाखा सिमगा, भाटापारा और बलौदाबाजार क्षेत्रों में ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नशे की हालत में वाहन चला रहे 10 चालकों को पकड़ा गया। इनमें से 08 चालकों पर 10,000-10,000, एक पर 11,000 और एक अन्य पर 15,000 का जुर्माना लगाया गया।
शिक्षा से स्वास्थ्य तक, हर स्तर पर मिली लापरवाही, कलेक्टर ने दिया सुधार का अल्टीमेटम
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर की गई, जिनके नेतृत्व में यातायात पुलिस सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और नियम उल्लंघन के विरुद्ध लगातार सक्रिय है। पकड़े गए सभी चालकों के वाहन विधिवत जब्त कर उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी *शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई* की जाएगी। यह अभियान जिले में सड़क सुरक्षा और नागरिकों की जान-माल की रक्षा के लिए लगातार जारी रहेगा।
