रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र से पहले रविवार को विपक्ष और सत्तापक्ष दोनों ने अपनी रणनीति तय कर ली। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राजीव भवन में कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई, जहां सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई।
महंत ने सत्र की अवधि को कम बताते हुए कहा कि पहले ही दिन खाद और बीज की कमी को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक पूरी आक्रामकता के साथ सदन में भाग लेंगे और किसानों की समस्याओं को जोरशोर से उठाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि सरकार से सीधे और सख्त जवाब मांगा जाए।
वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जवाब देने को तैयार है और कांग्रेस की तरह भागने वाली नहीं है।
सत्र के दौरान कांग्रेस जहां खाद, बीज और किसानों की समस्याएं उठाने की तैयारी में है, वहीं भाजपा सरकार विपक्ष को हर मोर्चे पर जवाब देने के लिए तैयार दिख रही है।
शराब घोटाले को लेकर भी गरमा-गरमी की संभावना है। सत्र के पहले दिन से ही सदन में तीखी बहस और हंगामे के आसार बन चुके हैं।
