अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच PM मोदी आज 6:30 बजे आर्थिक सलाहकार परिषद की अहम बैठक लेंगे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6:30 बजे आर्थिक सलाहकार परिषद (Economic Advisory Council) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर होगी, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित सात केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है।
यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भारत–अमेरिका के व्यापारिक संबंधों को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है। ट्रंप प्रशासन ने संकेत दिया है कि 27 अगस्त से भारत से निर्यात होने वाले उत्पादों पर टैरिफ 50 फीसदी तक किया जा सकता है। इससे गहने, कपड़े और जूते जैसे करीब 40 अरब डॉलर के भारतीय निर्यात पर असर पड़ने की आशंका है।
बैठक का कूटनीतिक महत्व भी है। यह चीनी विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा और विदेश मंत्री एस. जयशंकर की प्रस्तावित रूस यात्रा से ठीक पहले हो रही है। जानकारों का मानना है कि इस मीटिंग से सरकार का मकसद अमेरिका के साथ तनावपूर्ण व्यापारिक रिश्तों के बीच बीजिंग और मॉस्को के साथ संबंधों को संतुलित करना भी है।